Chhattisgarh चुनावों के लिए कांग्रेस करेगी पहली सूची जारी, CM Bhupesh Baghel ने किया ऐलान
Chhattisgarh Assembly Elections: देश के 5 बड़े राज्यों में चुनावों का बिगुल बज चुका है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी. विधानसभा चुनाव दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. भूपेश बघेल ने मीडिया से कहा, “कल हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. दूसरे चरण के लिए एक और सूची बाद में जारी की जाएगी.”
2018 में इन सीटों पर जीती थी कांग्रेस
संवाददाताओं ने जब सीएम से चुनावों में पार्टी की रणनीति के बारे में सवाल किया. जिसके बाद बघेल ने कहा, कि पार्टी की सूची आने पर रणनीति के साथ-साथ उम्मीदवार के नाम का भी पता चल जाएगा. पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 19 सीटें जीती थीं. एकमात्र सीट राजनांदगांव सीट पूर्व सीएम सिंह ने जीती थी. जिन्होंने करुणा शुक्ला को 16,933 वोटों के अंतर से हराया था.
#WATCH | On the candidates list for the upcoming Chhattisgarh elections, Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel says, "The list will be released on October 15. The list has been finalized after discussion and considering the suggestions and survey. Winnability is the… pic.twitter.com/0U99mFbQto
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 13, 2023
ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग
पूर्व सीएम रमन सिंह पर साधा निशाना
सीएम ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ”भाजपा नहीं बल्कि सिंह और उनकी टीम चुनाव लड़ रही है. टिकट वितरण में रमन सिंह की भूमिका दिख रही है. लोग जागरूक हैं और लूटने वालों के जाल में नहीं फंसेंगे.” बीजेपी ने पिछले 15 वर्षों के लिए राज्य को मिलकर लूटा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.