Chhattisgarh पहले चरण के मतदान की तैयारियां पुख्ता, नक्सल प्रभावित इलाके में 3-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार 7 नवंबर को मतदान होने वाला है. जिसके लिए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के संवेदनशील इलाकों के 600 से अधिक मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में चुनावों को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 60,000 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. इस बल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के 40,000 कर्मी और राज्य पुलिस के 20,000 कर्मी शामिल हैं. सुरक्षा दल में विशिष्ट नक्सल विरोधी इकाई कोबरा के सदस्य और महिला कमांडो भी शामिल होंगी.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंजसुं) दरराज पी ने रविवार को एक बयान में कहा, कि बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. “केंद्रीय अर्धसैनिक बल और विशेष बल जैसे डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स, बस्तर फाइटर्स और कोबरा कमांडो को मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और सड़कें, ”बयान में कहा गया है.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
मतदान केंद्रों का हुआ स्थानांतरण
सुरक्षा कारणों से बीजापुर, नारायणपुर, अंतागढ़, दंतेवाड़ा और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों के 149 मतदान केंद्रों को निकटतम पुलिस स्टेशनों और सुरक्षा शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. बयान में कहा गया है, कि 2018 के विधानसभा चुनावों में 196 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया गया था. जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में 330 बूथों को स्थानांतरित किया गया था. 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 126 से अधिक स्थानों पर नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि इनमें से मिनपा, गलगाम, सिलगेर और चंदामेटा जैसे 40 मतदान केंद्रों को सुरक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद उनके मूल गांवों में फिर से स्थापित किया गया था। अधिकारी ने बताया कि संभाग के सात जिलों में से प्रत्येक में कम से कम पांच मतदान केंद्र महिला कमांडो की सुरक्षा में होंगे.
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.