Chhattisgarh assembly elections के लिए BSP ने ठोंका दांव, 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची का किया ऐलान

0

Chhattisgarh Assembly Elections: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के लिए 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. नई सूची के साथ मायावती की पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अब तक 26 उम्मीदवारों की घोषणा की है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को घोषणा की. जिसमें छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को निर्धारित की गई है. राज्य में आगामी चुनाव के लिए बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने गठबंधन कर लिया है. मायावती की पार्टी 53 सीटों पर जबकि GGP 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कुल 26 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

बसपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कहा, “बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर एक महिला समेत 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है. इसके साथ ही पार्टी अब तक 26 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.” इन सीटों पर काफी बड़ी मात्रा में दलित और आदिवासी समुदाय के वोटर मौजूद है. ऐसे में मायावती को इन सीटों पर पार्टी की अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें लगातार बरकरार है.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

इन 17 सीटों पर अब हुआ ऐलान

नई 17 उम्मीदवारों की सूची में ये प्रमुख सीटें शामिल है. जिनमें नरेंद्र साहू (भटगांव सीट), इनोसेंट कुजूर (पत्थलगांव- एसटी), नारायण रत्नाकर (सारंगढ़ – एससी), सत्यवती राठिया (धरमजयगढ़-एसटी), जगतराम राठिया (रामपुर- एसटी), जयनारायण किशोर (सरायपाली-एससी), सुफल साहू (खल्लारी), लालचंद पटेल (कुरुद), चैतराम राज (पंडरिया), बहादुर कुर्रे (डोंगरगढ़-एससी), जालम सिंह जुर्री (भानुप्रतापपुर-एसटी), दिनेश कुमार मरकाम (केशकाल-एसटी), गिरधर नेताम (कोंडागांव-एसटी), रामधर बघेल (बस्तर-एसटी), संपत कश्यप (जगदलपुर), अजय कुड़ियाम (बीजापुर-एसटी) और मासा मड़कामी (कोंटा).

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.