Rajasthan के बाद Chhattisgarh में भी होगा मतदान की तारीखों में बदलाव, Raman Singh ने की चुनाव आयोग से अपील
Chhattisgarh Assembly Elections: आगामी छठ पूजा त्यौहार के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की तारीख में बदलाव की अपील की है. रमन सिंह ने अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को राजनांदगांव में नामांकन पत्र दाखिल किया था. गत दिनों चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया, कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर 2023 को होगा. जबकि अन्य सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को होने वाला है.
गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन करने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नामांकन दाखिल किया. जिनमें उनके सहयोगी उम्मीदवारों ने भी नामांकन दर्ज करवाया. पिछली बार 2018 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने 15 सालों की बीजेपी की सत्ता को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फैंका था. जिसमें कांग्रेस पार्टी को दो-तिहाई सीटें मिली थी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे।
मैं @ECISVEEP से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता
दो चरणों में होगा मतदान
राज्य अपने अगले मुख्यमंत्री के लिए मतदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है. क्योंकि चुनाव आयोग (EC) ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की. राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की. सभी पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.