Chhattisgarh चुनावों के लिए AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस का 75 सीटों का लक्ष्य
Chhattisgarh Assembly Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने छत्तीसगढ़ में इस बार 11 लोगों की उम्मीदवारी की घोषणा की. 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 85 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. लेकिन उनमें से सभी की जमानत जब्त हो गई. 90 सदस्यीय सदन के चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस ने 15 साल की सत्ताधारी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया था.
दो चरणों में होगा मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में दो चरणों में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर, 2023 को होगा. राज्य की शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. दोनों चरणों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा का 5 वर्ष का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाली है.
Announcement 📣
Third list of candidates for Chhattisgarh Assembly Elections 2023 is here.
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/DKuMgb9EGb
— AAP (@AamAadmiParty) October 12, 2023
ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा
कांग्रेस का लक्ष्य 75 सीटों पर
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदन में फिलहाल बीजेपी के पास 13, JCC(J) के पास 3 और BSP के पास 2 सीटें हैं. एक सीट फिलहाल खाली है. ओबीसी और ग्रामीण मतदाताओं पर अच्छी खासी पकड़ रखने वाले बघेल की लोकप्रियता और किसानों, आदिवासियों और गरीबों पर केंद्रित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव के दम पर कांग्रेस 2023 में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.