Chhattisgarh के सीएम Bhupesh Baghel का तंज, कुत्ते-बिल्लियों की तरह घूम रही है, ED और CBI

0

Chhattisgarh Assembly Election: पिछले काफी वर्षों से विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की ताबड़तोड़ छापेमारी लगातार जारी है. जिसपर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कि कुत्तों और बिल्लियों से ज्यादा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग के कर्मचारी घूम रहे हैं. अगर कोई जेल जाता है तो उसे जमानत नहीं मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि छत्तीसगढ़ राज्य में भ्रष्ट लोग उनका सामना नहीं कर सकते हैं. और इसलिए वे नगरनार स्टील प्लांट के उद्घाटन में शामिल होने से डरते हैं. सीएम बघेल ने आरोप लगाया, कि पत्रकारों को भी जेल भेजा जाता है और इसलिए डरना स्वाभाविक है.

प्रदेश का विकास ही हमारा लक्ष्य: बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कि छत्तीसगढ़ का विकास ही कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है. केंद्र सरकार अपने विजन में फेल हो चुकी है. इसीलिए पीएम निराधार आरोप लगा रहे है. लेकिन मैं आज प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूं, कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की जमीन समाप्त हो चुकी है. प्रदेश के किसानों, व नौजवानों का दिल हम जीतने का काम करेंगे. और फिर से कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी.

ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा

पीएम अपनी पार्टी की बात नहीं सुनते

सीएम भूपेश बघेल ने कहा “यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कहा था कि संयंत्र को निजी कंपनियों के हाथों में नहीं जाना चाहिए,” बघेल ने आगे कहा, “उन्हें कम से कम अपनी पार्टी के लोगों की बात सुननी चाहिए.” सीएम बघेल ने आगे कहा, कि अगर केंद्र सरकार या राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) नगरनार प्लांट को संचालित करने में असमर्थ है. तो प्लांट को संचालन के लिए राज्य सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए, क्योंकि सरकार के पास अनुभवी इंजीनियर हैं.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.