Mumbai Police ने कार चोरी मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार, कई सालों से कर रहे थे कार चोरी का काम
Chhatrapati Sabhajinagar: मुंबई पुलिस ने कार चोरी का फैमिली बिजनेस चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस परिवार ने कार चोरी का गैंग बना रखा था जिसमें एक व्यक्ति और उसके तीन बेटे शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने पिता और एक बेटे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। पिता और बेटे मिलकर कार चुराते और फिर उन्हें अस्पताल के पार्किंग लॉट में पार्क कर देते थे ताकि किसी की नजर में न आएं। वे मरीजों के रिश्तेदार के रूप में खुद को दिखाते थे और अस्पताल के परिसर में कार पार्क कर देते थे। दो-तीन दिन इंतजार करने के बाद, वे कार को को दूर ले जाते थे या तो दक्षिण भारत या उत्तर भारत और फिर उसे ठिकाने लगा देते थे।
कई सालों से कर रहे थे कार चोरी का काम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 45 वर्षीय रमेश और उसके 22 वर्षीय बेटे राजू के रूप में हुई है। दोनों को छत्रपति सांभाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग पिछले कई सालों से कार चोरी का काम कर रहा था। इस गैंग ने मुंबई के अलावा अन्य शहरों से भी कई कारें चोरी की हैं। पुलिस ने इस गैंग से अब तक 10 कारें बरामद की हैं। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है। इस मामले पर मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक हैरान करने वाला मामला है। यह गैंग काफी शातिर था और उसने कार चोरी का एक नया तरीका अपनाया था। अस्पताल के पार्किंग लॉट में कार चोरी करने से पुलिस की नजरों से बचना उनके लिए आसान हो गया था।
ये भी पढ़ें:- भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, इन दो खिलाड़ियों ने खेली ज़बरदस्त पारी
पुलिस ने दर्ज किया कई धाराओं के तहत मामला
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार चोरी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस का कहना है कि इन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है । जिसमें कार चोरी के आलावे भी कई अन्य मामलों में शामिल होने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.