Chhapra में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव, 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, कई लोग हिरासत में

0

Chhapra News: बिहार के बेगुसराय के बाद अब छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना हुई है, जिसके बाद इलाके में भारी तनाव की स्थिति है. इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर सदर अनुमंडल क्षेत्र में इंटरनेट सेवा पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी गयी है. घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार की है.

शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. छत के ऊपर से कुछ पत्थर फेंके गये, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आक्रोशित हो गये. इस घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था. तभी एक धार्मिक स्थल के पास गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते तकरार पथराव में बदल गई. दोनों तरफ से लोगों ने जमकर पथराव किया. जिसमें कई लोग के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हटाया. इसके बाद पुलिस की देखरेख में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

ये भी पढ़ें- MP में भी चलेगा बाबा का जादू, ‘Yogi’ ने चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, तस्वीरें देख भ्रमित हुए विपक्षी नेता!

एसपी ने शांत रहने की अपील की

इस घटना के बाद एसपी गौरव मंगला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रित कर लिया गया है. लोगों से शांति की अपील की गई है. वहीं इलाके में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. एसपी ने आगे कहा कि दंडाधिकारी की निगरानी में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. स्थिति अब सामान्य है लेकिन पुलिस की तैनाती जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस उपद्रवी तत्वों पर नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें-  Qatar Death Verdict: फांसी के फंदे तक पहुंचे भारतीय नौसेना के 8 जवान, क्या हैं आरोप, जानें पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.