Cheteshwar Pujara: साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान आज यानी 7 जनवरी को हो सकता है. टीम के ऐलान से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का चयन इंग्लैंड सीरीज के लिए किया जा सकता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की. पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी मैच में दोहरा शतक जड़कर सभी को चौंका दिया.
पुजारा ने ठोका दोहरा शतक
दरअसल पुजारा ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा है. इस मुकाबले में पुजारा ने झारखंड के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 243 रनो की पारी खेली. इस शानदार पारी के बदौलत सौराष्ट्र ने 550 से अधिक रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिए. वहीं पुजारा की ये पारी काफी चर्चे में हैं. दरअसल इंग्लैंड सीरीज से पहले ये शानदार पारी चनायकर्ताओं को दुविधा में डाल सकती है.
The moment when Cheteshwar Pujara completed his 200…!!!
– What a way to kick off 2024 Ranji Trophy season.pic.twitter.com/cS8z9l983C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2024
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड के साथ कार में नजर आईं Sara Tendulkar, कातिलाना लुक देख फैंस हुए दंग
इंग्लैंड के खिलाफ हो सकते हैं शामिल
बता दें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पुजारा को नही चुना गया था. वह इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ शामिल नही थें. वहीं अब रणजी ट्रॉफी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है. पुजारा टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ी माने जाते हैं. ऐसे में अगर उनका नाम इंग्लैंड सीरीज में शामिल होता है तो टीम को मजबूती मिलेगी. बता दें पुजारा टीम इंडिया के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम के लिए कई अहम योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें- विदाई टेस्ट में David Warner को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, Sachin Tendulkar ने भी की तारीफ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.