टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद बोले-Chetan Sharma, 5 खिलाड़ियों को आराम देना गलत

0

Asia Cup 2023: टीम इंडिया मौजूदा एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला और आईसीसी क्रिकेट विश्वकप जैसे विश्वस्तरीय टूर्नामेंट्स में खेलना है। अब एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा। यह पहली बार नहीं है, भले ही श्रीलंका, बांग्लादेश से अपना सुपर-4 मुकाबला हार गई हो। लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। वहीं, भारतीय टीम को अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश से 6 रनों की हार का सामना करना पड़ा। बता दें, कि इस मैच में टीम इंडिया के 5 बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया। भारत की 6 रनों की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे चेतन शर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बड़े खिलाड़ियों को आराम देने पर नाराजगी जाहिर की है।

नंबर-4 की माथापच्ची खत्म- चेतन शर्मा

चेतन शर्मा ने कहा, फिलहाल राहुल ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. मुझे तो ऐसा लगता है, बहस ख़त्म हो गई है. और चौथे नंबर पर राहुल अपने अनुभव के साथ वापसी कर रहे है। और साथ ही एक विकेटकीपर के रूप में उन्होंने कप्तान की उम्मीदों के अनुसार काम किया है। चेतन शर्मा ने कहा, मुझे हमेशा लगता है कि अगर आपके पास ईशान किशन जैसा खिलाड़ी फॉर्म में है, और फॉर्म में कोई भी खिलाड़ी हो तो आप उसे बाहर नहीं कर सकते। हां, वह विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प हो सकते हैं. लेकिन अगर आप देखें, तो इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी के साथ-साथ ने अच्छी फील्डिंग की है।

ये भी पढ़ें- Kharge के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद CWC की पहली बैठक, तेलंगाना चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

श्रेयस अय्यर की वापसी पर सस्पेंस

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होता है, जैसा कि हम उनकी मांसपेशियों में ऐंठन के बारे में सुन रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। जो फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है, इसके साथ-साथ अच्छी फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी में टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते है।

ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.