Chattisgarh: कांग्रेस ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किया 4 नई कमेटियों का गठन

0

Chattisgarh Elections 2023: कांग्रेस पार्टी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ में चार नई समितियों का गठन किया है. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनमें ये चार कमेटियां बनाई गई है। जिनका उद्देश्य पूरे चुनावों का आंकलन करना व चुनावी रणनीति को तैयार करना है। जिनके लिए ये चार समितियां बनाई गई है।

1 Election Manifesto Committee

2 Election Management Committee

3 Disciplinary Action Committee

4 Planning and Strategy Committee

 इन लोगों को मिली ये जिम्मेदारियां

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा, कि 23 सदस्यीय चुनाव घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता मोहम्मद अकबर करेंगे। पैनल के सदस्यों में रविंदर चौबे, उमेश पटेल, अरुण वोरा, राजेश तिवारी, हेमा देशमुख, वाणी राव और आकाश शर्मा का नाम शामिल है। इस बीच, शिव कुमार डहरिया को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष और रामगोपाल अग्रवाल को संयोजक नियुक्त किया गया है। धनेंद्र साहू को नौ सदस्यीय अनुशासनात्मक पैनल का अध्यक्ष और टी साहू को 18 सदस्यीय योजना एवं रणनीति समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समितियों के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के लिए England की 15-सदस्यीय टीम का ऐलान, BEN STOKES का नाम भी शामिल

कांग्रेस ने राजनीतिक मामलों की समिति बनाई

समितियों का गठन कांग्रेस द्वारा चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के लिए अपनी राजनीतिक मामलों की समिति के गठन के एक दिन बाद हुआ है, जिसकी अध्यक्ष राज्य की प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव इसके सदस्यों में शामिल हैं। प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ नेता चरण दास महंत, ताम्रध्वज साहू, रविंदर चौबे, मो. अकबर, शिव कुमार डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेंड़िया, जय सिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा पैनल के अन्य सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav की जीत पर EX-Girlfriend ने ऐसे लुटाया प्यार, इशारों-इशारों में जाहिर की दिल की बात!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.