ChatGPT से करें जॉब इंटरव्यू की तैयारी, इन 7 टिप्स का रखें ध्यान, मिलेगी मदद

0

ChatGPT: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई की दुनिया को नया मोड़ देने वाला चैटजीपीटी अब तक काफी मशहूर हो चुका है. OpenAI ने पिछले साल ChatGPT लॉन्च किया था. ऐसे में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. चैटजीपीटी इंसानों की तरह लिखकर और बोलकर सवालों के जवाब दे सकता है. मशीन लर्निंग तकनीक पर आधारित इस चैटबॉट में एक बड़ा डेटाबेस है. इसकी मदद से जॉब इंटरव्यू की तैयारी की जा सकती है.

नौकरी दिलाने में मदद करेगा ChatGPT

चैटजीपीटी की मदद से आप अपने जॉब इंटरव्यू के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं. चैटजीपीटी एक एचआर की तरह आपके क्षेत्र से संबंधित साक्षात्कार प्रश्न पूछ सकता है. यह आपकी योग्यता के अनुसार नई नौकरियां भी सुझा सकता है.

बनाएं बायोडाटा और कवर लेटर

इस टूल की मदद से आप नौकरी ढूंढने से पहले ही अपना रिज्यूमे और कवर लेटर तैयार कर सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी नौकरी से जुड़ी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद एक अच्छा बायोडेटा तैयार हो जाएगा. साथ ही, आप किसी भी जानकारी को बाद में संपादित भी कर सकते हैं.

साक्षात्कार के प्रश्न बताएगा

चैटजीपीटी के जरिए आप अपने क्षेत्र से जुड़े कई सवाल पूछ सकते हैं. ऐसे में असल इंटरव्यू तक आपको ज्यादा जानकारी मिल चुकी होगी. इस टूल से कई कठिन सवालों के जवाब ढूंढे जा सकते हैं. इससे उम्मीदवार का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. इसके अलावा आप संचार, नेतृत्व, टीम वर्क और कई कठिन विषयों के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Congress MP Dheeraj Sahu? जिनके घर IT ने मारा छापा, 300 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद; मशीनें फैल

साक्षात्कार के प्रश्नों का उत्तर कैसे दें

नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले कुछ सामान्य सवालों के जवाब आप यहां जान सकते हैं. जैसे किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना कैसे किया जा सकता है. चैटजीपीटी से कोई भी प्रश्न पूछते समय आपको ऐसा लगेगा मानो आप सचमुच कोई इंटरव्यू दे रहे हों. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

मॉक इंटरव्यू प्रक्रिया का पालन

आप चैटजीपीटी से मॉक इंटरव्यू प्रक्रिया का पालन करने के लिए कह सकते हैं. ऐसे में आपको अपने बारे में बताना होगा, जैसे आप रियर टाइम इंटरव्यू के दौरान करते हैं. आप वर्तमान में कहां काम करते हैं और किसी भी कठिन कार्य को कैसे पूरा करते हैं? इन सवालों के जवाब मिलने के बाद आपको अच्छी जानकारी मिलेगी. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. आपको अपनी क्षमताओं का पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Akbaruddin Owaisi बने तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.