Change in Britain Visa Rules: ब्रिटेन जाकर नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है. सऊदी अरब के बाद ब्रिटेन ने भी वर्किंग वीजा के नियमों में बदलाव किया है. जिसका खामियाजा सीधे तौर पर भारतीय लोगों को उठाना पड़ सकता है. नए नियमों के मुताबिक, ब्रिटेन में काम करने वाले विदेशी कर्मचारी अब अपने परिवार को साथ नहीं ले जा सकेंगे. ब्रिटेन के गृह सचिव ने संसद में बयान देकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद प्रधानमंत्री सुनक ने भी ट्वीट कर इस खबर पर मुहर लगा दी. बता दें कि वर्किंग वीज़ा नियमों में बदलाव के पीछे का उद्देश्य आप्रवासियों की संख्या को कम करना है.
विद्यार्थियों को नियमों का पालन करना होगा
खबर है कि सुनक सरकार ने बाहर से आकर ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी यह खास नियम बनाया है. अब वे पोस्ट ग्रेजुएशन या संबंधित कोर्स की डिग्री पूरी करने तक परिवार को साथ नहीं रख पाएंगे. वहीं दूसरे देशों से आकर ब्रिटेन में काम करने वालों को अब वीजा पाने के लिए अपना न्यूनतम वेतन बढ़ाना होगा. हालांकि, प्रधानमंत्री सुनक ने अपने ट्वीट में कहा कि बड़ी संख्या में अप्रवासी ब्रिटेन आ रहे हैं. इसे कम करने के लिए ही सरकार ने यह कार्रवाई की है.
Immigration is too high.
Today we’re taking radical action to bring it down.
These steps will make sure that immigration always benefits the UK. pic.twitter.com/osz7AmcRgY
— Rishi Sunak (@RishiSunak) December 4, 2023
ये भी पढ़ें- Karni Sena President की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, 2 अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर उतारा मौत के घाट
वर्किंग वीजा के लिए सैलरी नियम बदले गए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 में करीब 7.5 लाख अप्रवासी ब्रिटेन आए, जिससे सरकार और कई अन्य विभागों पर दबाव पड़ा. बता दें कि ब्रिटिश सरकार के इस फैसले का असर करीब 3 लाख भारतीयों पर पड़ेगा. खबर है कि नए वीजा नियम अगले साल 2024 से लागू होंगे. अब ब्रिटेन में कुशल श्रमिक वीजा के लिए वेतन 26,200 ब्रिटिश पाउंड से बढ़ाकर 38,700 ब्रिटिश पाउंड कर दिया गया है. इतनी सैलरी कमाने के बाद ही उन्हें ब्रिटेन के लिए वर्किंग वीजा मिल सकेगा. पारिवारिक वीज़ा श्रेणी में आवेदन करने वालों को केवल 18,600 ब्रिटिश पाउंड का वेतन दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें-Deepika Padukone की ‘Fighter’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया अपने किरदार का नाम!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.