Chandrayaan 3: इन दिनों चंद्रयान 3 भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस चंद्र मिशन के साथ भारत अंतरिक्ष में इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर है. ऐसे में साउथ और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने सोशल मीडिया पर चंद्रयान 3 को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिस पर बवाल शुरू हो गया है. लोग एक्टर के ट्वीट पर उनसे नाराजगी भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
चंद्रयान पर ट्वीट कर फंसे प्रकाश राज!
दरअसल, एक्टर प्रकाश राज ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर चंद्रयान 3 को लेकर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया है. एक्टर ने अपने ट्वीट में एक कार्टून शेयर किया है. इस कार्टून में एक शख्स चाय डालता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, अभिनेता ने तंज कसते हुए लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज! विक्रम लैंडर द्वारा चंद्रमा से पहली तस्वीर…वाह.” अब उनके इसी ट्वीट पर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों का ये भी मानना है कि एक्टर ने अपने इस ट्वीट से सीधे तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
BREAKING NEWS:-
First picture coming from the Moon by #VikramLander Wowww #justasking pic.twitter.com/RNy7zmSp3G— Prakash Raj (@prakashraaj) August 20, 2023
एक्टर के ट्वीट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
प्रकाश राज के ट्वीट पर अब यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्टर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, “शर्म आनी चाहिए प्रकाश राज. असल जिंदगी में आप विलेन हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है लेकिन उससे भी आपकी बीमार सोच ठीक नहीं होगी.’ गौरतलब है कि अभिनेता प्रकाश राज पहले भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते रहे हैं. अभिनेता ने 2019 के भारतीय आम चुनाव में बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. उस चुनाव में एक्टर को करीब 28,906 वोट मिले थे, जिसके चलते वह चुनाव हार गए थे.
ये भी पढ़ें- “राष्ट्रपति बना तो इंडिया के लिए नहीं होगा अच्छा….”, Donald Trump ने भारत के लिए उगला जहर!
तीखी प्रतिक्रिया पर एक्टर प्रकाश का जवाब
फैंस की तीखी प्रतिक्रिया के बाद एक्टर ने जवाब दिया और कहा, “नफरत केवल नफरत देखती है.. मैं #आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था.. हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं.. ट्रोल्स ने किस चायवाले को देखा?? .. अगर आपको कोई मज़ाक समझ नहीं आया तो मज़ाक आप पर है.. बड़े हो जाओ #justasking.”
Hate sees only Hate.. i was referring to a joke of #Armstrong times .. celebrating our kerala Chaiwala .. which Chaiwala did the TROLLS see ?? .. if you dont get a joke then the joke is on you .. GROW UP #justasking https://t.co/NFHkqJy532
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 21, 2023
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए Team India का ऐलान, इन अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.