Elon Musk बेटे के नाम में चंद्रशेखर, भारतीय वैज्ञानिक के हैं मुरीद, केंद्रीय मंत्री ने बताई पूरी बात
Elon Musk: भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यूके में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट में हिस्सा लिया. वहां पर गुरुवार(3 नवम्बर) को उनकी मुलाकात अरबपति कारोबारी और टेस्ला के मालिक एलन मस्क से हुई. मंत्री चंद्रशेखर ने मीटिंग के बाद सोशल मीडिया पर यह बताया कि उनकी और एलन मस्क के बीच क्या बातचीत हुई?
मंत्री ने बताया कि एलन मस्क के बेटे का पूरा नाम शिवोन चंद्रशेखर जिलिस है. भारतीय वैज्ञानिक और नोबल विजेता प्रोफेसर एस चंद्रशेखर से एलन मस्क काफी प्रभावित हैं. जिस वजह से उन्होंने बेटे के नाम के मध्य में चंद्रशेखर नाम का इस्तेमाल किया है. यह बात खुद मस्क ने बताई. वैज्ञानिक चंद्रशेखर को 1983 में नोबल प्राइज मिला था.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का पोस्ट
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना राज्य मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि देखिए यूके के बैलेचले पार्क में AI Safet Summit में मेरी मुलाकात किससे हुई. एलन मस्क ने साझा किया कि शिवोन जिलिस के साथ उनके बेटे का मध्य नाम चंद्रशेखर है. इसका नाम 1983 के नोबेल भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है. शिवोन ने भी मंत्री की पोस्ट पर हामी भरते हुए रियक्शन दिया.
Look who i bumped into at #AISafetySummit at Bletchley Park, UK.@elonmusk shared that his son with @shivon has a middle name "Chandrasekhar" – named after 1983 Nobel physicist Prof S Chandrasekhar pic.twitter.com/S8v0rUcl8P
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) November 2, 2023
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer ने घरेलू मैदान पर मचाया गदर, छक्कों की भरमार से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
समिट का आयोजन PM सुनक ने किया
एआई सेफिटी समिट में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसे महत्वपूर्ण देशों सहित 28 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान एआई के संभावित विनाशकारी खतरों से निपटने में हेल्प करने के लिए एक समझौता किया है. ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने यह समिट आयोजित किया था. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह मानवता के अस्तित्व को खतरे में डाल सकता है.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी लेने वाले हैं Loan तो हो जाए सावधान, आपकी एक गलती कर सकती है कंगाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.