Chandrababu Naidu Arrest News Updates: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि उन्हें राजमुंदरी सेंट्रल जेल में लाया गया है. गौरतलब हैं कि नायडू की तेलुगू देशम पार्टी ने सरकारी धन के दुरुपयोग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध जताते हुए आज आंध्र प्रदेश बंद करने की अपील की है. उनका कहना है कि नायडू को जबरदस्ती इस मुकदमें में फसाया जा रहा है.
सुविधाओं में घर का बना खाना और दवाएं दी
गौरतलब हैं कि टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को अदालत के द्वारा दी गई सुविधाओं में घर का बना खाना, दवाएं और एक विशेष कमरा शामिल है. बता दें कि अदालत ने नायडू के जीवन को खतरे में बताते हुए राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल के अधीक्षक को उन्हें सबसे अलग रखने के निर्देश दिए है. दरअसल चंद्रबाबू नायडू को जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी प्राप्त है. बता दें कि जज ने कहा कि नायडू के खिलाफ जो आरोप लगाए गए है उन पर विश्वास करने के आधार है और जांच पूरी करने के लिए 24 घंटे काफी नहीं थे. वहीं जज ने आदेश दिया कि नायडू को 22 सितंबर को सुबह 10.30 बजे अदालत में पेश करना होगा.
#WATCH | Andhra Pradesh former CM N Chandrababu Naidu brought to Rajahmundry Central Prison.
CM N Chandrababu Naidu was sent to judicial custody till September 23 in a corruption case yesterday. pic.twitter.com/tM3L0dEdw7
— ANI (@ANI) September 11, 2023
ये भी पढ़ें- Morocco में आए भूकंप से मलबे में दबी जिंदगी, मरने वालों की संख्या 2100 के पार, आंकड़ा बढ़ने की आशंका
नायडू के बेटे ने किया पोस्ट
नायडू को कड़ी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से एक काफिले में विजयवाड़ा से लगभग 200 किमी दूर राजामहेंद्रवरम भेजा गया. वहीं उनके नायडू के जेल जाने के बाद उनके बेटे महासचिव नारा लोकेश ने एक्स (ट्विटर) पर एक भावनात्मक नोट लिखाते हुए आरोप लगाया की उनके पिता को एक ऐसे अपराध के लिए अन्यायपूर्ण तरीके से रिमांड पर भेजा गया, जो उन्होंने कभी किया ही नहीं था.
ये भी पढ़ें- भारत की कूटनीतिक जीत पर Russia की प्रतिक्रिया, कहा- INDIA के प्रयासों के लिए हैं आभारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.