कौशल विकास निगम घोटाला मामले में Andhra Pradesh हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम को मिली जमानत

0

Chandrababu Naidu: आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को कौशल विकास घोटाला मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम राजमुंदरी जेल से बाहर आ गए. उन्हें पिछले महीने की 9 तारीख को गिरफ्तार किया गया था. कौशल विकास घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू का राजमुंदरी जेल के बाहर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने नायडू को चार सप्ताह की अवधि के लिए अस्थायी जमानत दी है.

मैडिकल आधार पर मिली जमानत

आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को हाईकोर्ट ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी है. क्योंकि उनके अधिवक्ताओं ने अदालत को सूचित किया, कि नायडू को मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए जमानत की आवश्यकता है. जिसको आधार मानते हुए आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर कार्रवाई करते हुए उनको अस्थाई जमानत दी है.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

एक लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

कोर्ट ने नायडू 1,00,000 को रुपये का जमानत बांड प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद ट्रायल कोर्ट की मंजूरी के बाद 1 लाख रूपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत देने का आदेश पारित किया. TDP प्रमुख को आत्मसमर्पण के समय केंद्रीय कारागार अधीक्षक को सीलबंद लिफाफे में उन्हें दिए गए ईलाज और जिस अस्पताल में उनका इलाज हुआ, उसका संपूर्ण विवरण कोर्ट के सामने उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया था.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.