Chandra Grahan: साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 28 अक्टूबर को लगने जा रहा है. जो शरद पूर्णिमा के खास मौके पर लगेगा. दरअसल, सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों ही खगोलीय घटनाएं हैं जिनका वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व भी है. ज्योतिषियों के अनुसार हर ग्रहण का लोगों के जीवन और उनके मन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. वहीं शरद पूर्णिमा का चंद्रमा भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक चमकीला और बड़ा होता है. ऐसे में अगर चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) पड़ता है तो इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का समय
बता दें कि इस बार चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा. इसके साथ ही यह दुनिया के कई अन्य देशों और महासागरों में भी दिखाई देगा. यहां के समय के मुताबिक यह रात 01:05 बजे से 02:24 बजे तक शुरू होने वाला है. पंचांग के अनुसार इस ग्रहण का सूतक काल 09 घंटे पहले शुरू हो जाएगा. जो खत्म होने के 9 घंटे बाद तक मान्य रहेगा.
इन राशियों पर पड़ेगा असर
इस बार यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. जो यहां के कई लोगों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा. ऐसे में मेष राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए और अशुभ संकेतों से दूर रहना चाहिए. इसके साथ ही वृषभ और कन्या राशि वालों के लिए यह अच्छे परिणाम नहीं देता है. इन्हें अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए. ग्रहण के दौरान सभी को कुछ सामान्य सावधानियां बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- कौन हैं बजरंग बली के भक्त Keshav Maharaj? जिन्होंने लगा दी विश्व कप में Pakistan की लंका
सावधानी बरतें
- ग्रहण काल के दौरान किसी भी प्रकार की चीज खाने की मनाही होती है. ऐसा करने से बचना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान की पूजा करना भी वर्जित होता है. इसके सूतक काल से पहले ही मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं.
- इस दौरान सोने की बजाय भगवान का स्मरण और उनका नाम जपना चाहिए. हनुमान चालीसा, सुंदर कांड, रामचरित्रमानस आदि का पाठ करना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें इस दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए और चीजों को काटने से भी बचना चाहिए.
- ग्रहण के दौरान चंद्रमा को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए. यह आंखों के लिए हानिकारक होता है जिससे कई बार रोशनी भी चली जाती है.
ये भी पढ़ें- PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.