World Cup से पहले लौटी चैंपियन Ben Stokes की फॉर्म, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा सनसनीखेज सैकड़ा

0

ENG V NZ Odi Series: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस सीरीज में अभी दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है। तीसरा मैच बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। और टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रमश: 4 और शून्य रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

स्टोक्स का तूफानी शतक, मलान चूके

इस मैच में दो शुरूआती झटके लगने के बाद बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपने उपर बिल्कुल भी हावी नहीं होने दिया। बेन स्टोक्स ने 76 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से बेहतरीन शतक जड़ा, तो दूसरी तरफ डेविड मलान ने भी 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन है। और बेन स्टोक्स और जोश बटलर क्रीज पर जमे हुए है।

ये भी पढ़ें- जल्द बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी Janhvi-Tiger की जोड़ी, जानें किस फिल्म में साथ आ रहे हैं दोनों?

विश्वकप जीतने की प्रबल दावेदार इंग्लैंड

आगामी विश्वकप के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। 2019 के विश्वकप की चैंपियन इंग्लैंड पर सभी की नजरें टिकी हुई है। क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन टीम बिल्कुल फॉर्म में नजर आ रही है। हाल ही में संपन्न हुई एशेज सीरीज में भी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देते हुए 2-2 से सीरीज बराबर की थी। एशेज के बाद संन्यास लेने के उपरांत बेन स्टोक्स आगामी विश्वकप के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों का फॉर्म में आना इंग्लिश टीम के लिए अच्छी खबर है।

ये भी पढ़ें- MP चुनाव से Yogi Adityanath ने Ujjain पहुंच किया महाकाल का दर्शन, पीतल का त्रिशूल भेंट कर किया सम्मान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.