“जिहादियों के पहुंचने से पहले चांद को घोषित करें हिन्दू राष्ट्र”, Chandrayaan-3 की सफलता पर बोले Chakrapani Maharaj
Chakrapani Maharaj on Chandrayaan 3: भारत के तीसरे मून मिशन यानी चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न अभी थमा भी नहीं था कि इससे जुड़ा एक बयान सामने आ गया है. ये बयान हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दिया है, जिसमें उन्होंने चंद्रमा को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है. इतना ही नहीं, इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए चक्रपाणि महाराज ने चांद को हिंदू राष्ट्र और शिवशक्ति प्वाइंट को इसकी राजधानी घोषित करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू महासभा शिवशक्ति प्वाइंट पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराएगी.
चांद को घोषित करें हिन्दू राष्ट्र
गौरतलब है कि हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में चंद्रयान-3 को लेकर उनका बयान भी इस वक्त काफी चर्चा में है. जहां उन्होंने कहा कि जिहादी मानसिकता के लोगों को चांद पर जाने से पहले इसे हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए और चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट शिवशक्ति प्वाइंट को इसकी राजधानी बना देना चाहिए. इसके साथ ही चक्रपाणि महाराज ने चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का नाम शिवशक्ति प्वाइंट रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया.
उन्होंने आगे कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा और संत महासभा शिवशक्ति प्वाइंट पर एक भव्य मंदिर बनाने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि जैसे ही आना-जाना सुलभ होगा हम शिवशक्ति प्वाइंट पर भगवान शिव, मां पार्वती और भगवान गणेश का एक भव्य मंदिर बनाएंगे.
चंद्रमा पर चंद्रयान 3 उतरने के स्थान "शिव शक्ति धाम" पर अखिल भारत हिंदू महासभा/संत महा सभा, बनवाएगी भगवान शिव,मां पार्वती की भव्य मंदिर..प्रस्ताव पास. pic.twitter.com/T8N4Ine3UA
— Swami Chakrapani Maharaj (@SwamyChakrapani) August 27, 2023
ये भी पढ़ें- 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ Pakistan बनी नंबर 1 टीम, जानें कैसे है India के लिए खतरे की घंटी
शिवशक्ति के नाम पर सियासत तेज
बता दें कि चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट शिवशक्ति के नामकरण को लेकर सियासत जोरों पर है. इस विषय पर देश के अलग-अलग हिस्सों से नेताओं के बयान सुनने को मिल रहे हैं. बीते दिन ही यूपी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस नाम पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि बेहतर होता कि इसका नाम किसी वैज्ञानिक के नाम पर रखा जाता. दूसरी ओर, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी इस पर आपत्ति जताई और कहा कि हम हिंदुत्व के अनुयायी हैं, लेकिन विज्ञान से ऊपर किसी भी धर्म का आचरण कहीं से भी उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- PM Modi At ISRO: पीएम मोदी ने ISRO पहुंचकर किए 3 बड़े ऐलान, 23 अगस्त को घोषित किया National Space Day
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.