Chaitra Navratri Puja: कल से शुरू चैत्र नवरात्रि, ये करें उपाए मां दुर्गा होंगी खुश, सभी मनोकामना होगी पूरी !

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत बुधवार यानी कल से होने वाली है. इस दिन पूरे विधि विधान से मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के ये नौ दिन मां दुर्गा को खुश करने के लिए अच्छे माने जाते हैं. इस दिन कुछ ऐसे उपाए करने से भक्त तरह-तरह से देवी मां को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए बताते हैं आपको कुछ सरल उपाए

0

Chaitra Navratri Puja: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत बुधवार (Wednesday) यानी कल से होने वाली है. इस दिन पूरे विधि विधान से मां दुर्गा (Maa Durga) के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि (Navaratri) के ये नौ दिन मां दुर्गा (Maa Durga) को खुश करने के लिए अच्छे माने जाते हैं. इस दिन कुछ ऐसे उपाए करने से भक्त तरह-तरह से देवी मां को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए बताते हैं आपको कुछ सरल उपाए

ये उपाय करने से मां दुर्गा होंगी खुश

  • मां दुर्गा (Maa Durga) को खुश करने के लिए सबसे पहले आप घर के पूजा स्थान पर मां दुर्गा (Maa Durga) , लक्ष्मी (Maa Lakshmi), सरस्वती (Maa Saraswati) की स्थापना करें. जिसके बाद उन्हें फूलों से सजाकर पूजा करें
  • वैसे तो पूरे नौ दिनों तक व्रत (Fasting) रखने का संकल्प लें. लेकिन संभव ना हो तो पहले चौथे और आठवें दिन व्रत (Fasting) जरूर करें. ऐसे में माता रानी की दृष्टी आप पर बनी रहेगी
  • पूरे नौ दिनो तक घर में मां दुर्गा (Maa Durga) के नाम की ज्योत जरूर जलाएं. साथ ही जितना हो सके उतना ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का जाप करें.
  • पूजा करते समय हमेशा लाल रंग के आसन का प्रयोग करें. वहीं पूजा खत्म होने के बाद आसन को लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख देना चाहिए.
  • लाल कपड़े पहन कर पूजा करें. इससे माता रानी की जल्द कृपा होती है.
  • प्रात काल के समय मां दुर्गा को शहद मिला दूध अर्पित करें.
  • नवरात्रि के आखिरी दिन घर में रखीं किताबें, कलम को रखकर पूजा करनी चाहिए. क्योंकि इससे मां दुर्गा के साथ मां सरस्वती का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
  • अष्‍टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन जरूर करें. इसके बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.