तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे शतकवीर Shubman Gill, टीम मैनेजमेंट ने दिए बड़े बदलाव के संकेत
IND V AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर, बुधवार को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया शुरुआती दोनों वनडे मैचों को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. लेकिन अब तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते है। क्योंकि टीम में उन खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है। जिन्हें विश्वकप में निरंतर मैच खेलने है। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं.
गिल को दिया जाएगा आराम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जमाए. शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। ये शतक शुभमन गिल के वनडे करियर का छठा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक था. विश्वकप से पहले खेले जाने वाला टीम इंडिया का पहला वॉर्मअप मैच गुवाहटी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा. हालांकि, टीम इंडिया विश्वकप में पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार
विश्वकप में खेलने वाली खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा
इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में नहीं खेलने वाले टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की तीसरे मैच में टीम में वापसी हो जाएगी. ऐसे में टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह नहीं बन पाएगी। इसके अलावा तीसरे वनडे में भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी होगी. शुभमन गिल की भरपाई कप्तान रोहित शर्मा के आने से हो जाएगा। लेकिन अन्य खिलाड़ियों के साथ टीम संयोजन करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- IND VS AUS: दूसरे वनडे में Team India ने कगारूओं को 99 रनों से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.