राजधानी में स्काई बस सेवा शुरू करने की तैयारी में केंद्र सरकार, Union Minister Nitin Gadkari ने दिए संकेत
Sky Bus Service: पिछले कई सालों से स्काई बस चर्चा का विषय बनी हुई है. भारत में स्काई बस को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो चुकी है. केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, कि हम भारत में स्काई बस की सेवा शुरू करने पर विचार कर रहे है. गडकरी इस पर गहन विचार कर रहे है. कई बार मीडिया के सामने भी वह इस प्रोजेक्ट की बात कर चुके है. उनका मानना है, कि यह बस सेवा सर्वप्रथम देश की राजधानी दिल्ली से गुरूग्राम के बीच शुरू की जाए. जिसके बाद आने वाले समय में केंद्र सरकार इसके विस्तार पर विचार करने वाली है.
क्या है स्काई बस सेवा
स्काई बस मेट्रो के समानांतर एक सस्ता, इको-फ्रेंडली शहरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. जिसके लिए सड़क से ऊपर एक हवाई मार्ग बनाया जाता है. इस मार्ग के जरिए चलाई जाने वाली बस या टैक्सी को केबल के सहारे लटकाया जाता है. स्काई बसें लगभग 100 किमी/घंटा की स्पीड तक रफ्तार पकड़ सकती हैं, और बिजली से संचालित होती हैं. जो मेट्रो की तुलना में सस्ते बुनियादी ढांचे पर आधारित होती है. इसका सचांलन इस प्रकार के किया जाता है. कार या बस के पहिये ऊचित गुरूत्वाकर्षण प्राप्त करते है. लिहाजा, दुर्घटना की संभावनाएं कम होती है.
ये भी पढ़ें- Digvijay Singh ने अखिलेश को लेकर दिया बयान, बोले- वो BJP के साथ नहीं जाएंगे
अटल जी का भी था सपना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2003 में नए साल के अवसर पर गोवा में एक स्काई बस शुरू करने की योजना की घोषणा की थी. हालांकि, 100 करोड़ रुपये की लागत वाली यह सेवा शुरू नहीं हो पाई. पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मापुसा को पणजी से जोड़ा जाना था. जिसका प्रारंभिक मार्ग लगभग 10.5 किमी लंबाई वाला था. लेकिन 2016 में कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन ने स्काई बस परियोजना को रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें- Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से की सगाई, कपल ने सरेआम किया लिपलॉक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.