Cement Prices Hike: अब घर बनवाना हुआ महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए सीमेंट के दाम

0

Cement Prices Hike: सितंबर महीने की शुरुआत में ही सीमेंट कंपनियों ने लोगों को बड़ा झटका देते हुए सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं. अब लोगों को घर या मकान बनाने के लिए ज्यादा खर्च करना होगा. बता दें कि हर साल मानसून के समय यानी जुलाई-अगस्त में सीमेंट की कीमतों में कमी आती है. इस साल भी ऐसा ही हुआ. वहीं, सितंबर महीने में निर्माण गतिविधियां बढ़ने के बाद सीमेंट कंपनियों ने फिर कीमतें बढ़ा दी हैं.

सितंबर में इतने बढ़े सीमेंट के दाम

सितंबर महीने में कंपनियों ने सीमेंट के दाम लगभग 10-35 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए है. वहीं जुलाई में कीमतों मे ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला था और अगस्त में सीमेंट की कीमतों में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. बता दें की सितंबर में सीमेंट के रेट में वापस से तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद अब जनता की जेबों पर इसका असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से UP में बवाल, Udhayanidhi Stalin और Priyank Kharge के खिलाफ दर्ज हुई FIR

पिछले साल के मुकाबले कम है रेट

इस साल अप्रैल-जून के समय सीमेंट की डिमांड में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली थी. वहीं कंपनियों ने दाम बढ़ाने के साथ वॉल्यूम को आगे बढ़ाने और मार्केट शेयर का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है. जिसके बाद सीमेंट कंपनियों के मुनाफे में इजाफा देखने को मिला था. बता दें कि जून में सीमेंट के दाम 355 रुपये प्रति बैग थे, यानी जनवरी-मार्च के 358 रुपये से मामूली ही कम थे. वही एक साल पहले की बताए तो अप्रैल-जून 2022 में सीमेंट के दाम 365 रुपये प्रति बैग पर थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में दिखेंगी भारत की Kim Kardashian, जानिए कौन आ रही है शो में तड़का लगाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.