Celina Jaitley: सेलिना जेटली ने गाजा और इजराइल को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सीजफायर जारी रखने की बात कही और सभी देशों से एकजुट होने की अपील भी की. सेलिना (Celina Jaitley) का ये पोस्ट तब आया जब 7 दिन बाद सीजफायर खत्म हुआ. हमास ने फिर इजराइल पर रॉकेट दागे, जिसका इजराइल ने जवाब दिया और फिर से युद्ध शुरू हो गया.
सेलिना ने ये पोस्ट लिखा
सेलिना जेटली ने सीजफायर खत्म होने को लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘एक सच्ची हिंदू महिला होने के नाते, मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरा धर्म और उसकी शिक्षाएं मुझे चुपचाप बैठने की इजाजत नहीं देतीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि बमबारी के कारण हजारों बच्चे और उनके माता-पिता मर रहे हैं. गाजा की ये दिल दहला देने वाली तस्वीरें देखते ही मेरा दिल भर आता है.
As a humanitarian, as a true Hindu woman, my religious beliefs, my dharma and the teachings of my beautiful religion does not allow me to watch and stay silent as thousands of children, their parents, homes are being eradicated in bombings and as warplanes resume the pounding of… pic.twitter.com/21ub72xdnz
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) December 1, 2023
सभी देशों को एकजुट होना चाहिए
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मैं न तो गाजा की तरफ हूं और न ही इजराइल की तरफ. यह दोनों तरफ से लिया गया गैरजिम्मेदाराना फैसला है.’ ये युद्धविराम जारी रहना चाहिए. दोनों पक्षों के सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए. क्योंकि इनमें से अधिकतर बच्चे हैं. इस पर सभी देशों को एकजुट होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Manipur में बड़ी डकैती, बंदूक की नोक पर डकैतों ने लुटे 18 करोड़ रुपये, सामने आया CCTV फुटेज
युद्ध हमेशा खतरनाक होता है
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘जब मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगी तो मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे उस इंसान के तौर पर देखें जिसने गलत का साथ दिया. मुझमें दोनों देशों के बीच फंसे मासूम बच्चों के बारे में बोलने का साहस है.’ दुनिया उन लोगों द्वारा नष्ट नहीं होगी जो बुराई करते हैं, बल्कि उन लोगों द्वारा नष्ट होगी जो देखते रहते हैं और कुछ नहीं करते हैं. युद्ध हमेशा खतरनाक होता है और इसे रोकना चाहिए.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में Rohit को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, इंटरव्यू बोले Sourav Ganguly
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.