CBSE Class 12 Results: CBSE रिजल्ट में दिल्ली के स्कूलों का परचम बुलंद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को दी बधाई

0

CBSE Class 12 Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (5 मई) को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें दिल्ली के स्कूलों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर नतीजों के आंकड़े साझा किए और छात्रों को बधाई दी, सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले सफल छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने शानदार 96.99 प्रतिशत परिणाम हासिल किया है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह पिछले साल के अपने ही प्रदर्शन से बेहतर न होकर सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। दिल्ली सरकार स्कूल का रिजल्ट 2022-23 में 91.59% था  2023-24 में 96.99% है। वहीं, दिल्ली सरकार के स्कूल का परिणाम 96.99 फीसदी रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे शिक्षा विभाग को बधाई।

0.1 प्रतिशत छात्रों को मिलेगा मेरिट सर्टिफिकेट 

सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में इस वर्ष भी लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 6.40 प्रतिशत अधिक रहा है। विदित हो कि सीबीएसई ने छात्रों के बीच अस्वास्थ्यपूर्ण प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए इस वर्ष टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है। हालांकि, सीबीएसई 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: बीजेपी ने स्वीकार की राहुल गांधी की ‘खुली बहस’ वाली चुनौती, अब डिबेट के लिए किसे भेजेगी पार्टी?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.