Lalu Yadav पर फिर कसा CBI का शिकंजा, गृह मंत्रालय ने दी चार्जशीट की मंजूरी
Lalu Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. CBI ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) को सूचना देकर कहा, कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के खिलाफ कथित तौर पर भूमि के बदले नौकरी घोटाला मामले (Land For Job Scam) में एक नए आरोप पत्र के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त कर ली गई है. केंद्रीय जांच एजेंसी CBI के मुताबिक तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट की मंजूरी अभी तक नहीं मिली है. सीबीआई (CBI) ने कहा कि शेष मंजूरी एक सप्ताह के भीतर मिलने की उम्मीद है. मामले से संबंधित अगली सुनवाई 21 सितंबर को होने की उम्मीद है।
सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित भूमि नौकरी घोटाला मामले में एक ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त कर ली गई है।
CBI के मुताबिक हालांकि 3 रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी अभी… pic.twitter.com/5H2lLeJugJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
क्या है, घोटाले से संबंधित पूरा मामला
लालू यादव के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाला का ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है. उस वक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे. लालू यादव के परिवार पर आरोप है, कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में की गई नियुक्तियों के बदले उन्हें गिफ्ट में जमीन दी गई या फिर कम दाम पर लालू यादव तथा उसके करीबियों को जमीन बेची गई. इस केस में सीबीआई लालू परिवार के खिलाफ लगातार जांच कर रही है. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में ED की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- India के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे Pakistan ने टेके घुटने, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट
तेजस्वी यादव का नाम भी चार्जशीट में शामिल
लालू प्रसाद यादव के अलावा उनके छोटे बेटे व वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम भी सीबीआई की नई चार्जशीट में शामिल किया गया है। जिसके बाद काफी सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली। बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन मामले में संपत्ति जब्त करने की प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बताना चाहिए, कि वह 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक कैसे बने?
ये भी पढ़ें- PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.