CBI ने भ्रष्टाचार को लेकर 4 शहरों में की सर्च ऑपरेशन, किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा है मामला
CBI Search Operation: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार (2 दिसंबर) को चार शहरों में छापेमारी की है. सीबीआई ने ये छापेमारी दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़ और शिमला में की है. खबरों के अनुसार इस प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में सीबीआई ने 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जिसमें दिल्ली में 10 और राजस्थान में दो जगह शामिल हैं. बता दें कि तलाशी वाले जगहों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पूर्व मीडिया सलाहकार, तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य लोग शामिल हैं.
सीबीआई ने की थी मई में छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने इसी साल मई में इस मामले को लेकर दिल्ली, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में लगभग 12 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहें सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार सुनक बाली समेत कई अन्य आरोपियों पर छापेमारी की गई थी. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्रशासित प्रदेश के दो परियोजनाओं में 300 करोड़ की घूस की पेशकश के आरोप लगाए थे. जिसके बाद सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2022 में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- PM Modi की कतर के शासक अमीर शेख से मुलाकात, जानें ये बैठक क्यों है अहम?
क्या है किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार मामला?
बता दें कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ तहसील में चिनाब नदी पर किरू पनबिजली परियोजना विकसित की जा रही एक रन-ऑफ-द-रिवर योजना है. यह परियोजना चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स की ओर से विकसित की जा रही है. जो नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन, जम्मू और कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के बीच एक संयुक्त उद्यम है.
ये भी पढ़ें- Digvijay Singh का विधानसभा रिजल्ट से पहले Scindia पर बड़ा हमला, बोले- ‘अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.