Satyapal Malik के ठिकानों पर सीबीआई की रेड, इस घोटाले से जुड़ा है मामला

0

Satyapal Malik: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने कल कुल 30 ठिकानों पर छापेमारी की. गुरुवार को हुई इस छापेमारी में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक का नाम भी शामिल है. सीबीआई ने सत्यपाल मालिक के ठिकानों पर भी कल छापेमारी की. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई की ये छापेमारी जम्मू कश्मीर के किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ी है.

क्या है मामला

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक के पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित उनके घर पर किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मामले में छापेमारी की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ जांच अभियान चलाया है. हालाकि बता दें ये पहली बार नही है जब सत्यपाल मालिक के ठिकानों पर इस मामले में छापेमारी हुई हो. पीछले साल मई के महीने में भी सीबीआई ने इस मामले में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें से एक लोकेशन सत्यपाल मालिक के अधिकारी की थी.

ये भी पढ़ें:- भारत बनेगा 10 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष ने की भविष्यवाणी

कहा कहा पड़ें छापे

वहीं बता दें सीबीआई ने कुल 30 लोकेशन पर छापेमारी की इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, हरियाणा जैसे प्रदेश शामिल हैं. ये छापेमारी सत्यपाल मालिक और उनके करीबियों के यहां की गई है. वहीं किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े अधिकारियों के ठिकानों पर भी छपा मारा गया है. बता दें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक पर 2 परियोजनाओं में 300 करोड़ रुपए की घुस के पेशकश रखे थें.

ये भी पढ़ें:- Sandeshkhali में फिर बढ़ा तनाव! महिलाओं का आरोप- आरोपी शेख के भाई ने भी हड़पी है जमीन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.