Cat जो इंसान से लिपटकर करता था मौत की भविष्यवाणी, Therapy Cat बनकर कई लोगों की जान बचाई

0

Oscar The Therapy Cat: जानवर अपनी विशेष इंद्रियों के द्वारा अपने आस-पास के लोगों को अद्वितीय आराम देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उसकी इस आदतों में मौत तक की आहट को हम इंसानों से ज्यादा समझने की क्षमता होती है. जानवर अपनी वफादारी के लिए और किसी भी स्थिति को इंसान से पहले भाफने के लिए भी जाने जाते हैं.तो आइए आज आपको एक ऐसे बिल्ले से रुबरु कराते हैं ,जिसने कई लोगों के मौत की भविष्यवाणी की, तो कईयों की जान भी बचाई हैं.

ऑस्कर करता था मौत की भविष्यवाणी

अमेरिका के Steere House Nursing and Rehabilitation Center ने 2005 में 6 माह के एक बिल्ले को अडॉप्ट किया था. सेंटर ने उसे एक थैरेपी कैट के रूप में पालन – पोषण किया. इसके पीछे का कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को अच्छा फील कराना था. हालांकि बाद में चीजें बहुत ज्यादा बदल गई.ऑस्कर मौत तक की भविष्यवाणी कर सकता था. हालांकि उसका तरीका बड़ा ही अटपटा था और इस अटपटे तरीके को समझने में लोगों को काफी वक्त लगा.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023, IND Vs PAK: महामुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने बताई मैच की अहमियत, कोहली बोले- यादें हमेशा संजोकर रखूंगा

थैरेपी कैट का अजीब अनुभव

बताया जाता है कि ऑस्कर वैसे तो अकेले रहना पसंद करता था, लेकिन जब उसे किसी व्यक्ति के पास उसे थैरेपी कैट के रूप में छोड़ा जाता जाता था, उसके बिस्तर पर रेंगना और उनके बगल में चिपकना बड़ा अजीब अनुभव होता था. यह विचित्र इसलिए था कि ऑस्कर जब किसी के साथ लिपट जाता था, वह कुछ ही घंटों के अंदर मर जाता था. शुरु – शुरु में स्टाफ ने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन 20 बार ऐसा होने के बाद उन्हें यकीन होने लगा कि ऑस्कर को पता चलता है जब कोई मरने वाला होता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में बताया गया है कि एक बार रिहैबिलिटेशन सेंटर के कर्मचारियों को यकीन हो गया कि एक व्यक्ति की मौत होने वाली है, लेकिन ऑस्कर ने उनके साथ बैठने से मना कर दिया. इसके बजाय उसने एक ऐसे व्यक्ति को चुना जो स्वस्थ दिखता था और वह व्यक्ति पहले मर गया.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.