Cash for Query मामले में Mahua Moitra की संसद सदस्यता रद्द, सांसद बोलीं- भाजपा के अंत की शुरुआत

0

Cash for Query Case: कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने गुरुवार को लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश की थी. जिसके बाद इस मामले पर चर्चा हुई और फिर वोटिंग हुई. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में टीएमसी सांसद (Cash for Query Case) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उनकी संसद सदस्यता खत्म करने की भी मांग की गई.

यह बात लोकसभा अध्यक्ष ने कही

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को लोकसभा सदस्य पद से निष्कासित कर दिया गया है. साथ ही सदन को 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. स्पीकर ओम बिरला का कहना है कि यह सदन समिति के निष्कर्ष को स्वीकार करता है कि सांसद महुआ मोइत्रा का आचरण अनैतिक और एक सांसद के लिए अशोभनीय था. इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई.

घर से बेघर होने पर सांसद का बयान

लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद महुआ मोइत्रा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि एथिक्स कमेटी को उन्हें निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आपके अंत की शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- देवभूमि उत्तराखंड में PM Modi का नया नारा, कहा- Made In India के बाद Wed In India को दें बढ़ावा

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि महुआ और उनके समर्थकों को पश्चाताप करना चाहिए, लेकिन इसके बजाय वे सवाल पूछ रहे हैं. गौरतलब है कि महुआ ने संसद में करीब 60-65 सवाल पूछे हैं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर कभी कोई मुद्दा नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें-  Animal से लोगों के दिलों पर छाने वाली Tripti Dimri का पसंदीदा क्रिकेटर कौन? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.