अब एटीएम की नही पड़ेगी जरूरत, ऐसे जमा होंगे पैसे
Cash Deposit UPI: अगर आप भी पर्स के एटीएम रख कर परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल अब आपको पैसे डिपॉजिट करने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. बिना एटीएम कार्ड के आप डिपॉजिट एटीएम के पैसे डाल सकते हैं. दरअसल ये पैसे आप अपने यूपीआई के जरिए डाल पाएंगे. इसको लेकर जल्द ही हर डिपॉजिट एटीएम में इसकी सुविधा दी जाएगी. इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दस ने की.
क्या बोले आरबीआई गवर्नर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया की यूपीआइ पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. यूपीआई यूजर जल्द ही अपने यूपीआई के जरिए पैसे जमा करा पाएंगे. बता दें इससे काफी लोगों को राहत मिलने वाली है. अब एटीएम कार्ड का झंझट लगभग खत्म हो जाएगा. जिसके बाद अब ग्राहकों को बैंक में ज्यादा समय भी नही लगेंगे और अगर कार्ड घर पर भूल भी जाते हैं तो इस बात की टेंशन नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें:- Ramayana: रहा दशरथ, राम, मंत्रा और भी कइयों का लुक हुआ रामायण के सेट से लीक, देखे फोटोज
कही ये बात
आरबीआई गवर्नेट शंकीकांत दास ने कहा कि ‘‘एटीएम में यूपीआई का उपयोग करके कार्ड-रहित नकद निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए अब यूपीआई का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन (सीडीएम) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है.’’ बता दें अभी कई बैंकों में आप यूपीआई के जरिए पैसे निकाल सकते हैं. इसकी सफलता को देखते हुए रिजर्व बैंक ऐसे कदम उठाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:- संजय सिंह ने भाजपा पर किया हमला, लगाया ये आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.