Career Tips: 10वीं के बाद अगर नहीं करनी 12वीं तो करें ये कोर्स, पैसों की नहीं होगी कमी
Job Oriented Diploma: अगर आप भी 10वीं के बाद 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं और कोई प्रोफेशनल कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस लेख के माध्यम से जानें ऐसे पाठ्यक्रमों की सारी जानकारी.
डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह डिजिटल दुनिया का युग है. ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत बढ़ती जा रही है. खास बात यह है कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 1 या 2 साल तक होती है. इस कोर्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में आप SEO, SEM, SMM, कंटेंट मार्केटिंग आदि सीखते हैं. इस क्षेत्र में करियर बनाने और आगे बढ़ने के अवसरों की कोई कमी नहीं है.
हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा
आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जैसी तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं. ऐसे में इन मशीनों के खराब होने की संभावना भी बढ़ गई है, जिससे मरम्मत और नए उत्पादन को बढ़ावा मिलता है. इसलिए हार्डवेयर में नौकरियों की मांग बढ़ी है. हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा कोर्स बहुत लोकप्रिय कोर्स है. यह कोर्स आप 10वीं के बाद कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
अगर आप होटल जॉब या हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रुचि रखते हैं तो यह करियर आपके लिए है. यह कोर्स आप 10वीं के बाद ही कर सकते हैं. कई प्राइवेट और सरकारी संस्थान यह कोर्स ऑफर करते हैं. इस कोर्स के बाद आप 2-3 लाख रुपये लगाकर बिजनेस भी कर सकते हैं.