‘हर किसी को खुश नहीं कर सकते…’, Pujara के न चुने जाने पर Rahul Dravid ने दिया सनसनीखेज बयान

0

Rahul Dravid: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा आज (12 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है। यह मैच विंडसर पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल का ये बयान टीम के चयन को लेकर है. दरअसल, टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है. जिसे लेकर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में मुख्य कोच ने कहा है कि हर किसी को खुश करना मुश्किल है.

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान 

क्रेड क्यूरियस एपिसोड में बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने टीम के चयन पर जवाब दिया, “कोई भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता, हर किसी को खुश करना मुश्किल होता है.” उन्होंने आगे कहा कि जब भी टीम का चयन होता है तो हर किसी को लगता है कि उन्हें टीम का हिस्सा बनना चाहिए. लेकिन कभी-कभी टीम का चयन करते समय आपको कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. हम कोशिश करते हैं लेकिन हर खिलाड़ी को नहीं चुन सकते। दरअसल, जब से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं तब से टीम इंडिया का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है.

पुजारा को नहीं मिला टीम में स्थान

बता दें, हाल ही में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC फाइनल) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें पुजारा का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए. यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें इस दौरे में शामिल नहीं किया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.