कनाडाई PM Justin Trudeau ने पत्नी Sophie को दिया तलाक, एक झटके में तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

0

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपनी 18 साल पुरानी शादी को ख़त्म कर दिया है. खबर है कि ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे (Sophie Gregoire) ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. बुधवार (2 अगस्त) को ट्रूडो दंपत्ति ने संयुक्त घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने तलाक फैसला लिया है. बता दें कि दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं.

दोनों की सहमति से हुआ तलाक

प्रधान मंत्री ट्रूडो के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा, “वे करीब रहेंगे और अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में परवरिश करेंगे.” इसके साथ ही जस्टिन ट्रूडो और सोफी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने लंबी बातचीत के बाद यह फैसला लिया है. दोनों ने कानूनी अलगाव समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. बता दें कि जस्टिन ट्रूडो पद पर रहते हुए तलाक लेने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले उनके पिता पियरे ट्रूडो 1979 में पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Trudeau (@justinpjtrudeau)

ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif ने Bumrah की फिटनेस को माना अहम, Rohit-Virat को कहा- आराम चाहिए तो घर पर रहें

साल 2005 में हुई थी दोनों की शादी

जस्टिन ट्रूडो की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो सोफी ग्रेगोइरे से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह बच्चे थे. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों टेलीविजन और रेडियो होस्ट के तौर पर काम करते थे. लेकिन ट्रूडो दम्पति पिछले कुछ समय से बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ शामिल नहीं हो रहे थे. हालाँकि, दोनों ने मई में किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के लिए लंदन की यात्रा की थी और मार्च के अंत में जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनाडा का दौरा किया तब भी वे साथ थे.

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.