Canadian PM को लेकर Ranvir Shorey ने दिया बड़ा बयान, कहा- खून के प्यासे लोगों का करते हैं समर्थन

0

Ranvir Shorey Reaction On Trudeau: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है. निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निशाना साधा. ट्रूडो ने यह दावा किया है कि इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंट का हाथ है. इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच इस कूटनीतिक तनातनी से माहौल गर्माया हुआ है. जस्टिन ट्रूडो के इस बयान पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने खुलकर अपनी बात रखी है.

ट्रूडो का बयान

कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से काफी ज्यादा हंगामा हो रहा है. इसी मामले में कनाडा के पीएम ने भारत के खिलाफ बनायबाजी की.जिसके बाद से दोनों देशों में जमकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं अब इस मामले पर रणवीर शौरी ने एक्स पर लिखा कनाडा में मौजूद पंजाबी हिंदू समुदाय के लोगों के लिए मैं इस वक्त काफी ज्यादा चिंता में हूं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक गैर जिम्मेदाराना बयान देकर उनकी जान को खतरे में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें-रेप मामले में Allahabad High Court की टिप्पणी, प्रेम प्रसंग में बने शारीरिक संबंध को नहीं मान सकते दुष्कर्म

खालिस्तानियों पर भड़के एक्टर

रणवीर शौरी ने साथ ही अपने अगले ट्वीट में उन लोगों पर निशाना साधा है जो अपने मुल्क में खालिस्तानियों को पनाह देते हैं. उन्होंने कहा- जो देश खालिस्तानियों को अपने यहां जगह देते हैं उनको इस बात का एहसास होगा कि जैसे पंजाबी समुदाय के लोगों को हुआ कि ये शरणार्थी न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वहीं उनके चेहरे के पीछे केवल एक खून के प्यासे कट्टर चरमपंथी का मुखौटा मौजूद है जो कि सिर्फ भारतीयों के लिए नफरत से भरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-बिक गया बॉलीवुड सुपरस्टार Dev Anand का 73 साल पुराना बंगला, जानें कितने की हुई डील?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.