Khalistan: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत के खिलाफ खालिस्तान विरोधी होने का आरोप लगाया। ट्रूडो के द्वारा दिए गए विवादास्पद आरोपों के बाद पैदा हुए विवाद के बीच, ऐसा लगता है, कि ओटावा में विपक्षी नेता उन दावों पर सहमति देने के मूड में नहीं है। जिन्होंने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को खराब कर दिया है। कनाडा की संसद में विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने ओटावा में मीडिया से कहा, “प्रधानमंत्री को सभी तथ्यों के साथ सामने आने की जरूरत है। हमें सभी संभावित सबूतों को जानने की जरूरत है, ताकि कनाडाई लोग उस पर निर्णय ले सकें।”
G-20 में पीएम के साथ हुई मुद्दे पर बातचीत
हाल ही में भारत की राजधानी में बीते दिनों G-20 देशों की बैठक हुई थी। उस दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत आए थे। दोनों देशों के प्रमुखों के द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच मुलाकात को सकारात्मक बताया जा रहा था। ट्रूडो ने बताया, कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई थी। ट्रूडो ने कहा, कि कनाडाई खुफिया एजेंसियों के पास “विश्वसनीय” जानकारी है। कि दिल्ली में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या की साजिश रची गई।
"The prime minister hasn't provided any facts. He provided a statement and I'll just emphasize that he didn't tell me any more in private than he told Canadians in public," says Pierre Poilievre re: Canada's allegation of India's role in killing of Hardeep Singh Nijjar.#cdnpoli pic.twitter.com/pEyndq2Vav
— CPAC (@CPAC_TV) September 19, 2023
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill पर Kharge का बयान, Sitharaman ने कहा- आप सामान्यीकरण नहीं कर सकते हैं
भारत ने कनाडाई राजनयिक को किया निष्कासित
यहां तक कि, सोमवार को कनाडाई संसद को संबोधित करते हुए, ट्रूडो ने दावा किया, कि उन्होंने नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद, कनाडाई विदेश मंत्री ने एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की। उनकी घोषणा के तुरंत बाद, भारत ने एक बयान जारी किया। जिसमें भारत की तरफ से कनाडा के पीएम ट्रूडो द्वारा लगाए गए “निराधार” आरोपों की निंदा की।
ये भी पढ़ें- त्योहारों की वजह से World Cup आयोजन में आ रही दिक्कतें, अब तक 9 मैच हो चुके है रीशेड्यूल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.