Canada Visa Service Suspend: भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के राजनयिकों को

0

पहले ही निलंबित किया जा चुका है. अब दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. इस समय भारत द्वारा उठाया गया यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है. कनाडाई पीएम द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

भारतीय अधिकारी ने की पुष्टि

इस मामले में एक भारतीय अधिकारी ने निलंबन की पुष्टि की परंतु इसको लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि भाषा स्पष्ट है और यह वही कहता है जो वह कहना चाहता है. बता दें कि यह पहली बार है कि जब भारत ने कोविड-19 महामारी के बाद वीजा निलंबित किया है. इससे पहले विदेश मंत्रालय की तरफ से एडवाइजरी जारी करके कहा गया कि कनाडा जाने वाले भारतीय नागरिक सावधानी रखें. ऐसे किसी भी इलाके में न जाएं जहां पर भारत विरोधी घटनाएं हुई हों या फिर ऐसा होने की संभावना हो.

ये भी पढ़ें-‘ओवैसी हैं शगुन का काला टीका’, महिला आरक्षण बिल को लेकर Kapil Mishra ने AIMIM चीफ पर कसा तंज

कनाडा से मांगे सबूत

20 सितंबर को संसद के विशेष सत्र के समय ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इसके बाद से भारत लगातार कनाडा के खिलाफ एक्शन मोड में है. भारत ने कनाडा से यह कहा है कि जो भी आरोप उसने भारत के उपर लगाए है उसके सबूत पेश करने होंगे.

ये भी पढ़ें-Canadian Singer Shubh का भारत में विरोध जारी, Moj ने म्यूजिक लाइब्रेरी से हटाए गायक के सभी गाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.