Canada के ब्रिटिश कोलंबिया में विमान दुर्घटना, हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत तीन लोगों की मौत

0

Canada Helicopter Crash: कनाडा में वैंकूवर इलाके के पास चिल्लीवैक नामक स्थान के पास एक विमान (Light Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उडान के वक्त वैंकूवर इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद एक होटल की इमारतों के पीछे झाडियों में जा गिरा. मीडिया के मुताबिक, हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है, ये दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे. स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

पायलटों के परिवार से बातचीत करने की कोशिश

स्थानीय पुलिस ने कहा है, कि वे मृतक ट्रेनी पायलटों के परिजनों को इसकी जानकारी देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. कनाडा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सुरक्षा बोर्ड ने कहा, कि दुर्घटना के मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय न्यूज चैनल सीबीसी न्यूज के मुताबिक, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं ने कहा, कि पांच एम्बुलेंस और एक पैरामेडिक सुपरवाइजर दुर्घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं

दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं

Piper PA-34 विमान को 1972 में बनाया गया था. और इसे वर्ष 2019 में पंजीकृत किया गया था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई विवरण जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Shaktikanta Das का महंगाई दर को लेकर प्रेस वार्ता, कहा- वित्त वर्ष 24 में महंगाई दर 5.4% रहने का अनुमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.