Canada ने पहले भारत पर लगाया आरोप, अब बोला- निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं

0

Canada Latest News: भारत-कनाडा के बीच पिछले कई महीनों से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. इस बीच कनाडाई सरकार ने कहा है कि खालिस्तानी समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी पर हुए हमले में कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं हुआ है. बीते मंगलवार (20 फरवरी 2024) को कनाडाई कानून प्रवर्तन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी किया गया. इस विज्ञप्ति में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सरे टीम द्वारा जानकारी दी गई कि घटना के समय कयास लगाई जा रही थी कि यह मामला किसी बाहरी देश के हस्तक्षेप से जुड़ा है. हालांकि, जब जांच किया गया तो इस मामले से संबंधित किसी विदेशी हस्तक्षेप की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

पहले लगा था भारत पर आरोप

बता दें कि इससे पहले सिख फॉर जस्टिस समूह ने आरोप लगाया था कि 1 फरवरी की सुबह सिमरनजीत सिंह के घर पर हुए हमले में भारत का हाथ है. 12 फरवरी को ग्रेटर टोरंटो एरिया में हुए हमले के लिए एसएफजे ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था. इस हमले में इंद्रजीत सिंह गोसल के निर्माणाधीन घर को निशाना बनाया गया था. इंद्रजीत पर कथित रूप से खालिस्तान जनमत संग्रह में मदद करने का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें:- Punjab सरकार को किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, आंदोलन के आड़ में उपद्रवी जुटा रहे मशीनरी

निज्जर की गोली मारकर हुई थी हत्या

गौरतलब है कि, पिछले साल 18 जून को कनाडा स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हरदीप की पहचान एक खालिस्तान समर्थक नेता के रूप में थी. उनके हत्या के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इसके पीछे भारत सरकार का हाथ है. हालांकि, भारत ने इस आरोप को हमेशा से ही खारिज किया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान से Sonia Gandhi निर्विरोध जीतीं राज्यसभा का चुनाव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.