Canada Action Over Khalistan: खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पिछले कुछ महीनों से लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. इस बार उसने विमानन कंपनी एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद कनाडा की सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है. कनाडा के परिवहन मंत्री पेब्लो रोड्रिग्ज़ ने कहा कि 19 नवंबर को एक वीडियो के ज़रिए एयर इंडिया की फ्लाइट में धमाके की धमकी देने के बाद देश की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने आगे कहा कि हर ख़तरे को हम गंभीरता से लेते हैं.
पन्नू ने एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी थी
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 4 नवंबर को एक धमकी भरी वीडियो जारी की थी. उसने वीडियो में कहा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर न करें, क्योंकि फ्लाइट को उड़ा दिया जाएगा. दरअसल पन्नू ने वीडियो के माद्यम से सिखों को संबोधित किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार हिंसा भड़काने वाले कट्टरपंथी और आतंकवादी तत्वों को लेकर विदेशी सरकारों संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के सुरक्षित देशों में शामिल होगा भारत, अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर कसेगी नकेल!
Our government takes any threat to aviation extremely seriously. We are investigating recent threats circulating online closely and with our security partners. We will do everything necessary to keep Canadians safe.
— Pablo Rodriguez (@pablorodriguez) November 9, 2023
खालिस्तानियों ने 38 साल पहले भी उड़ाई थी फ्लाइट
गौरतलब है कि 38 साल पहले खालिस्तानी आतंकियों ने एयर इंडिया के फ्लाइट को निशाना बनाया था. जिसे हम कनिष्क विमान हादसा के नाम से जाना जाता है. बता दें कि 23 जून 1985 को एयर इंडिया का विमान भारत आ रही थी. जिसको खालिस्तानी आतंकवादियों ने बम विस्फोट से उड़ा दिया था, जिसमें कुल 329 लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें- SA Vs AFG Preview: Afghanistan के सामने विजयी लय बरकरार रखने उतरेगी South Africa, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.