राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें Bhajanlal Sharma के मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली थी. जिसके बाद भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनाया था. वहीं शनिवार (30 दिसंबर) को भजनलाल शर्मा कैबिनेट का विस्तार किया गया. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी जयपुर में किया गया. जिसमें 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री, 5 विधायकों ने मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 विधायक राज्यमंत्री शपथ ली हैं. जिन्हें कैबिनेट में जगह मिली उनमें किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पहली बार के विधायक हेमंत मीणा भी शामिल हैं. बता दें कि राजस्थान के राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद भैरवा भी मौजूद थे. शनिवार दोपहर 3:15 शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ.
किनको मिली कैबिनेट में जगह
बता दें कि भजनलाल सरकार की कैबिनेट में वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को जगह मिली. साथ ही आदिवासी समाज से आने वाले बाबू लाल खराड़ी ने भी शपथ ली. वह उदयपुर जिले के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित किए गए हैं. इनके अलावा मदन दिलावर (एससी), जोगाराम पटेल (ओबीसी), सुरेश सिंह रावत (ओबीसी), अविनाश गहलोत (ओबीसी), ज़ोराराम कुमावत(ओबीसी), हेमंत मीणा (एसटी), कन्हैया लाल चौधरी (जाट) और सुमित गोदारा (जाट) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हेमंत मीणा उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हैं. वह पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna ने इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई अपनी खुशी
LIVE: राजस्थान मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह, राजभवन, जयपुर। https://t.co/cfnovqNUi6
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 30, 2023
जिनका चुनाव बाकी उन्हें भी मंत्री पद
बता दें कि कैबिनेट के कुल 22 मंत्रियों में सिर्फ एक महिला चेहरा डॉ.मंजु वाघमार को राज्यमंत्री बनाया गया है. अन्य राज्य मंत्रियों में ओटा राम देवासी (ओबीसी),विजय सिंह चौधरी (जाट), के के बिश्नोई (विश्नोई) और जवाहर सिंह बैडम (गुर्जर) शामिल हैं. वहीं, राजस्थान में संजय शर्मा (ब्राह्मण), गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा (जाट), सुरेंद्र पाल सिंह और हीरा लाल नागर को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. दरअसल सुरेंद्र पाल ने अभी चुनाव नहीं जीता है. वह करणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. इस सीट पर 5 जनवरी को उपचुनाव होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.