Byju में अभी भी संकट जारी, पत्र लिखकर बकाया वेतन के लिए मांगा और समय
Byju Crisis: एडटेक कंपनी बायजू पिछले कुछ समयों से संकट में फंसी है. कंपनी ने कर्मचारियों को राहत के लिए सैलरी का कुछ हिस्सा सभी को दे दिया है. साथ ही कंपनी ने बाकी बकाया वेतन देने के लिए थोड़े और समय की मांग की है. वहीं, माना जा रहा है कि कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिलेगी. कर्मचारियों को बायजू ने पत्र लिखकर थोड़े और समय की मांग की है. कंपनी ने कर्मचारियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है.
सीईओ और शेयरधारकों में चल रहा है विवाद
बायजू ने कहा है कि जैसे ही राइट्स इश्यू से मिला पैसा हमारे पास आ जाएगा. हम सभी कर्मचारियों को बकाया सैलरी भी दे देंगे. बता दें कि, इस वक्त बायजू में करीबन 20 हजार कर्मचारी काम करते हैं. दरअसल, बायजू के फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन और कंपनी के कुछ शेयरधारकों में नए बोर्ड के गठन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके बाद यह मामला कोर्ट में भी चला गया है. इस मामले पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राइट्स इश्यू से मिले पैसे को फिलहाल इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. कुछ समय पहले शेयरधारकों ने बायजू रविंद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने पर मुहर लाग दी थी.
ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग हुई शुरू, एक्टर ने घर के मंदिर में टेका माथा
कंपनी सभी को 25 फीसदी वेतन दिया
बता दें कि, कर्मचारियों को लिखे पत्र में कंपनी ने लिखा है कि हमने शुक्रवार रात से ही सैलरी का कुछ हिस्सा सभी को भेजना शुरू कर दिया था. यह इंतजाम राइट्स इश्यू के इतर बचे पैसों से किया गया था. यह पैसा 11 मार्च को कर्मचारियों के अकाउंट में दिखने लगेगा. इसमें वीकेंड के चलते देरी हो गई है. वहीं, सभी कर्मचारियों को उनकी वेतन का लगभग 25 फीसदी हिस्सा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Pakistan के नए राष्ट्रपति होंगे Asif Ali Zardari, भ्रष्टाचार के आरोप में 11 साल जेल में रहे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.