इन उपायों को करते ही होने लगेगा धन लाभ, नहीं होगी कभी आर्थिक तंगी

0

हर आदमी का सपना होता है कि वह अमीर बने और उसके पास ढेर सारा पैसा हो। इस सपने को पूरा करने के लिए व्यक्ति दिन-रात काम करता है और पैसे कमाता है और कमाए हुए पैसे को बचाता है। हालांकि कई लोग इस प्रयास को करने से भी सफल नहीं हो पाते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार जब घर में कोई दोष होता है तो इससे आर्थिक हानि हो सकती है। ऐसे में धन की प्राप्ति के लिए और घर में धन-संपदा बनाए रखने के लिए घर में कुछ जरूरी चीजें रखने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में रखने से आर्थिक लाभ की संभावनाएं बढ़ जाती हैं

भगवान गणेश की फोटो

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के ऊपर भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति होना जरूरी है। घर में गणेश जी की तस्वीर रखने से वास्तु दोष दूर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। व्यापार में भी लाभ होता है।

तुलसी

तुलसी का पौधा वास्तु शास्त्र में धन और सफलता का प्रतिनिधित्व करता है। तुलसी का पौधा घर के ईशान कोण में लगाना चाहिए। इसे लाभकारी माना जाता है। जिस घर में तुलसी होती है उस घर में हमेशा सुख-समृद्धि का वास होता है।

कुबेर यंत्र

भगवान कुबेर को धन और सफलता का देवता कहा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण में भगवान कुबेर का वास होता है। इसलिए यहां कुबेर यंत्र रखना चाहिए। इसके अलावा इस कोने में टॉयलेट, शू रैक या बड़ा फर्नीचर न रखें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

मेहराब

घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में आभूषण, नकदी और आवश्यक कागजात सहित सभी कीमती सामान रखना चाहिए। घर में तिजोरी इस प्रकार रखनी चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर या ईशान कोण में खुले।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.