Venezuela और Haiti से यात्रियों को लेकर Mexico जा रही बस रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत
Mexico Bus Accident: वेनेजुएला और हैती से प्रवासियों को ले जा रही एक बस शुक्रवार (6 अक्टूबर) को मैक्सिको (Mexico) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना ओक्साका और पड़ोसी राज्य प्यूब्ला को जोड़ने वाले राजमार्ग पर सुबह-सुबह हुई.
मैक्सिकन, बसों,ट्रको और मालगाड़ियों से सफर
अमेरिका-मैक्सिकों की सीमा तक पहुंचने के प्रयास में अलग-अलग देशों के हजारो लोग बसों,ट्रको और मालगाड़ियों में सफर करते हैं. ये लोग कैसे भी अमेरिका पहुंचना चाहते है.
मैक्सिकन सरकार ने यह माना है कि वह अपने क्षेत्र को पार करने वाले प्रवासियों की संख्या से परेशान है, जिनमें से अधिकांश मध्य अमेरिका, वेनेजुएला, क्यूबा और हैती के होते हैं.
ये भी पढ़ें- Nude Photoshoot के बाद Raj Kundra को Urfi ने लगाई लताड़, कहा- ‘दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला…’
हिरासत में ली गई प्रवासियों की सख्या
मैक्सिकन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने 189,000 से अधिक प्रवासियों को कस्टडी में ले लिया. जबकि अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने अक्टूबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच 1.8 मिलियन प्रवासियों के सीमा पार करने की जानकारी दी है. अमेरिका और मैक्सिकन अधिकारियों ने गुरुवार को अनियमित प्रवासन से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा को आधुनिक बनाने और कानून से जुड़े उपायों पर भी चर्चा किया.मैक्सिकन अधिकारी आम तौर पर आवश्यक दस्तावेजों के बिना प्रवासियों को नियमित बसों के लिए टिकट नहीं देते हैं. इसलिए जिनके पास तस्करों को किराये देने के पैसे नहीं होते, वे प्रवासी अक्सर खराब रखरखाव और पुरानी हो चुकी बसें किराए पर लेते हैं. ये अवैध रुप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते हैं. जिस वजह से बस को तेज गति से चलाते हैं, ताकि बस को पकड़ा न जा सके.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha चुनाव को लेकर Dharmendra Pradhan ने कही दिल की बात, कहा- ओडिशा से लड़ना चाहता हूं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.