भारत में जल्द चलेगी देश की पहली Bullet Train, प्रोजेक्ट का काम तेज, रेलवे ने दिया बड़ा अपडेट

0

Bullet Train: भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी. बुलेट ट्रेन के पहले चरण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत 100 किलोमीटर लंबे पुल बनाए गए हैं. वहीं, 250 किलोमीटर तक खंभे खड़े कर दिए गए हैं. बता दें कि पहले चरण में बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी. बुलेट ट्रेन परियोजना का उद्घाटन 14 सितंबर 2017 को अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने किया था. वहीं, अगर इस प्रोजेक्ट की बात करें तो इसे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर नाम दिया गया है.

रेल मंत्री ने दी जानकारी

भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी. नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक, 40 मीटर लंबे फुल स्पैन बॉक्स गर्डर और सेगमेंट गर्डर की मदद से 100 किलोमीटर तक लंबे पुलों का निर्माण किया गया है. मुंबई से गुजरात पहुंचने के लिए बुलेट ट्रेन को गुजरात की 6 नदियों से होकर गुजरना होगा.

ये भी पढ़ें- Congress ने BJP को घेरा, सोशल पर शुरू किया पोस्टर वॉर, PM Modi को बताया Panauti-E-Azam

महज 3 घंटे में तय होगी दूरी

बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहले चरण में चलने वाली बुलेट ट्रेन 12 स्टेशनों पर रुकेगी. इसकी अधिकतम गति 350 किलोमीटर तक होगी. यह ट्रेन 508 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 3 घंटे में तय करेगी. इस हिसाब से बुलेट ट्रेन की औसत स्पीड 170 किलोमीटर हो गई. अगर यह ट्रेन केवल चार स्टेशनों मुंबई, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा पर रुकती है तो यह दूरी सिर्फ 2 घंटे में तय की जा सकती है. अभी सामान्य ट्रेनें यह दूरी 7 से 8 घंटे में तय करती हैं. पहले यह प्रोजेक्ट 2022 में पूरा होना था. फिर इसे बढ़ाकर 2023 और अब 2026 कर दिया गया. यानी अब पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी.

ये भी पढ़ें- Navdeep Saini ने की शादी, यूट्यूबर Swati Asthana संग लिए सात फेरे, शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.