92 साल की उम्र में हौसलों को मिली उड़ान, बुलंदशहर की दादी ने कराया स्कूल में दाखिला

0

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले की 92 साल की दादी के जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हो सकता है जो अधिक उम्र होने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं.

92 साल की दादी का स्कूल में दाखिला

मामला बुलन्दशहर की सदर तहसील के चावली गांव का है. यहां रहने वाली 92 साल की सलीमन ने जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर होते हुए भी अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है. दरअसल, सलीमन ने 92 साल की उम्र में स्कूल मी दाखिला लिया है. जिसके बाद उनके स्कूल के शिक्षक भी उनके प्रशंसक बन गए. इसके बाद दादी सोशल मीडिया वायरल हो गयीं हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें बचपन से ही पढ़ाई का शौक था, लेकिन कुछ कारणों से उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. अब मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- PM Modi से पहले Rahul Gandhi करेंगे रामलला के दर्शन! मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

पढ़ाई की वजह नोट गिन पाती हूं

दादी ने इंटरव्यू में आगे कहा, “मुझे पढ़ना पसंद है. मैं स्कूल जाती हूँ. पढ़ाई से मुझे बहुत फायदा हुआ है. अब मैं नोट गिनना भी सीख गई हूं. वहीं उनके स्कूल के प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिभा शर्मा ने बताया कि मैंने सलीमन से कहा था कि अगर वह स्कूल आकर पढ़ाई करेंगी तो मैं उनकी पेंशन की व्यवस्था कर दूंगी. इसी से उन्होंने प्रेरणा ली. जिसके चलते आज वह 100 तक गिनती कर सकती हैं और अपना नाम लिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- India-Canada विवाद पर बोले विदेश मंत्री S Jaishankar, कहा- कुछ आतंकी नेता हैं जिनकी पहचान हो चुकी है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.