South Africa के Johannesburg में इमारत में लगी आग, 73 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
South Africa News: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक बिल्डिंग में आग लग गई। जिसमें करीब 70 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। और लगभग 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। आपातकालीन प्रबंधन सेवाओं ने कहा, कि गुरुवार तड़के लगी आग में 50 से अधिक लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं ने गुरुवार (31 अगस्त) को कहा, कि दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहान्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से करीब 73 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलाउदज़ी ने कहा, कि अभी गुमशुदा लोगों की खोज एवं बचाव का अभियान जारी है। मुलौदज़ी ने कहा, “मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।”
इलाके में गम व तनाव का माहौल
प्रवक्ता ने बताया, कि दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया और अब तक 63 शवों को बाहर निकाला जा चुका है, उन्होंने बताया, कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। मृतकों की संख्या में एक छोटा बच्चा भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा, कि आग को काफी हद तक बुझा दिया गया है, लेकिन शहर की काली पड़ी इमारत की खिड़कियों से अभी भी धुआं निकल रहा था। कुछ खिड़कियों से चादरें और अन्य सामग्रियाँ भी बाहर लटकी हुई थीं। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लोगों ने इनका उपयोग आग से बचने के लिए किया था या वे अपनी संपत्ति बचाने की कोशिश कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Khan Sir ने Raksha Bandhan पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7000 बहनों से बंधवाई राखी, देखें Video
घायल लोगों को पहुंचाया अस्पताल
इमारत में एक “अनौपचारिक बस्ती” थी जहाँ बेघर लोग बिना किसी औपचारिक पट्टा समझौते के आवास की तलाश के काऱण रह रहे थे। चश्मदीदों के अनुसार, इमारत में लगभग 200 लोग रहे होंगे। मुलौदज़ी ने कहा, कि आग से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिसके परिणामस्वरूप भागने की कोशिश में लोग फंस गए होंगे। उन्होंने कहा, “इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि शवों की संख्या 60 से अधिक हो सकती है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये भी पढ़ें- Rover Pragyan ने धरती पर भेजी अहम जानकारियां, ISRO ने जारी किया विडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.