Budget Session 2024: संसद में इस दिन पेश होगा बजट, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बता दी तारीख

0

Budget Session 2024: केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार 6 जुलाई को एक्स पर पोस्ट करते हुए संसद के आगामी बजट सत्र का ऐलान कर दिया है। किरेन रिजिजू ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई को संसद में बजट सत्र बुलाने पर मुहर लगा दी है।  इस बार बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा लोकसभा में 23 जुलाई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा।

फरवरी में आया था अंतरिम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था, क्योंकि यह आम चुनाव का साल था वह लगातार सातवां बजट पेश करेंगी, ऐसा करने वाली वह इतिहास की पहली वित्त मंत्री होंगी। ऐसे उम्मीद जताई जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार के विकसित भारत पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्त वर्ष 2025 का बजट पेश करेंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों के जीवन में सुधार के लिए समर्पित है और इसके लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 24 जून से संसद का विशेष सत्र आयोजित किया गया था। जहां नए संसद सदस्यों ने शपथ ली और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।

पीएम के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान पेश किया गया पहला बजट होने जा रहा है। इस बार कई ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संयुक्त संबोधन में बताया था उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी से सुधार होने की भी बात की थी, इसलिए इस बार के बजट से भी लोगों की अधिक उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ को लेकर पटना सिविल कोर्ट में भी केस दर्ज, घटना के बाद से भोले बाबा फरार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.