Budget session 2023: मंगलवार तक के लिए संसद की कार्यवाही स्थगित. राहुल गांधी के बयान को लेकर हुआ था हंगामा
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. जो 6 अप्रैल तक चलेगी. सत्र के पहले दिन जहां बीजेपी ने राहुल गांधी को उनके द्वारा दिए गए लंदन वाले बयान पर घेरा. तो वहीं कांग्रेस विपक्ष ने अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को मुद्दा बनाया. जिसके बाद से दोनों ही सदन में हंगामा जारी है.
Budget session 2023: संसद के बजट सत्र (Budget Section) का दूसरा चरण आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. जो 6 अप्रैल तक चलेगी. सत्र के पहले दिन जहां बीजेपी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उनके द्वारा दिए गए लंदन वाले बयान पर घेरा. तो वहीं कांग्रेस विपक्ष ने अडानी (Adani) पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) को मुद्दा बनाया. जिसके बाद से दोनों ही सदन में हंगामा जारी है.
J&K का विधेयक पेश किया गया
हंगामे के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की जगह वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने जम्मू-कश्मीर का विधेयक पेश किया. क्योंकि विधेयक हंगामे के बीच ही पेश हुआ. जिसके चलते इसपर कोई चर्चा नहीं हो पाई.
पहले दो बजे के लिए स्थगित हुई थी कार्यवाही
हंगामे के चलते लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई थी. दो बजे के बाद भी दोनों सदनों की कार्रवाई हंगामे के चलते सुचारू ढंग से नहीं चल पाई. जिसके चलते दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया
कार्यवाही शुरू होते ही हुआ हंगामा
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने ब्रिटेन (Britain) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयानों को लेकर हमलावर रही. जहां सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लोकसभा (Lok Sabha) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान का मुद्दा उठाया. वहीं पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी मांगने को कहा. वहीं विपक्ष भी केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते दिखा. आखिर में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने राहुल गांधी पर विदेश की धरती पर भारत की संसद को अपमानित करने की बात कही.